1) मुसीबत अगर मदत मांगो तो सोच कर मांगना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर
की होती है और एहसान जिंदगी भर का ………
२) मशवरा तो खूब देते हो "खुश रहा करो" कभी- कभी वजह भी दिया करो ……
३) कल एक इंसान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ोकी दुआए दे गया,
पता ही नहीं चला की, गरीब ओ था की मै ………
४) गठरी बांध बैठा है अनाडी साथ जो ले जाना था ओ कमाया ही नहीं।
५) मै उस किस्मत का सबसे पसंददीदा खिलौना हु, ओ रोज़ जोड़ती है मुज़े फिर से तोडने के लिये।
६) जिस घाव में खून नहीं निकलता, समाज लेना ओ जख्म किसी अपने ने हैं दिया है।
७) बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोये या जमीं पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी
८) खोये हुए हम खुद है, और ढूंढते भगवन को है ।
९) जिंदगी तेरी भी अजब परिभाषा है, सवाँर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है ……
१०) खुशियां तक़दीर में होनी चाहिए, तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है .......
११) जिंदगी भी विडिओ गेम सी हो गई है एक लेवल क्रॉस करो तो अगला लेवल मुश्किल आ जाता है ……
१२) इतनी चाहत तो लाखो रु. पाने की भी नहीं होती, जीतनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की
होती है........
१३) हमेशा छोटी- छोटी गलतिओसे बचने की कोशिश किया करो, क्यूंकि इंसान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खता है। ………
No comments:
Post a Comment