Tuesday, 13 October 2015

" मरने वाला मर कर स्वर्ग गया है या नर्क ?

अगर कोई यह जानना चाहता है तो इसके लिए किसी संत या


ज्योतिषी से मिलने की जरुरत नहीं है , बल्कि उसकी सवयात्रा मे होने वाली बातो

को गौर से सुनने की जरुरत है | यदि लोग कह रहे हो कि बहुत अच्छा आदमी था |

अभी तो उसकी देस व समाज को बड़ी जरुरत थी , जल्दी चल बसा तो समजना कि व स्वर्ग

गया है | और यदि लोग कह रहे हो कि अच्छा हुआ धरती का एक पाप तो कम हुआ

समजना कि मरने वाला नर्क गया है | " 











No comments:

Post a Comment